
इमरान खान, खंडवा। देशभर में साल 2023 का आखिरी चंद्रग्रहण आज होगा। इस दौरान देशभर के सभी बड़े मंदिरों में गर्भगृह के पट बंद रहेंगे, जिन्हें कल सुबह ही खोला जाएगा और श्रद्धालु तब ही दर्शन कर सकेंगे। लेकिन वहीं एक ओर देश में एक मंदिर ऐसा भी है, जहां सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण का असर नहीं माना जाता है।
मध्यप्रदेश के खंडवा में स्थित श्री दादाजी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए चौबीस घंटे सातों दिन खुला रहता है, जहां किसी भी ग्रहण का प्रभाव नहीं माना जाता है और श्रद्धालु आम दिनों की तरह ही यहां दर्शन करने पहुंचते है। श्री दादाजी मंदिर ट्रस्ट के सुभाष नागोरी ने बताया कि दादाजी के समय से ही यहां किसी भी तरह के ग्रहण या दोष का प्रभाव नहीं माना जाता है। विश्व में यह एक मात्र ऐसा मंदिर है, जहां ग्रहण के दौरान भी हवन–पूजन इत्यादि होता है और श्रद्धालु दर्शन करने आते है।
मंदिर के पट कभी भी बंद नहीं होते है, केवल सेवाकाल के दौरान समाधियो पर प्रवेश बंद होता है लेकिन दर्शन किए जा सकते है। चूंकि आज शरद पूर्णिमा है, इसलिए दादाजी को दूध का भोग लगाकर अमृतयुक्त प्रसादी सभी को वितरित की जाएगी।
इधर, मध्यप्रदेश में भी लगभग सभी मंदिर इस दौरान बंद रहेंगे जहां दर्शन प्रतिबंधित होंगे। खंडवा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के पंडित लक्ष्मीदास दाधीच ने बताया कि चंद्रग्रहण आज होना है, जिसके कारण मंदिर के पट बंद हो चुके हैं जो अब कल सुबह ही खुलेंगे। ग्रहण के दौरान खाने–पीने की वस्तुओं में तुलसी की पत्तियां डाल देनी चाहिए। वही जो लोग यज्ञोपवीत धारण करते हैं, उन्हें कल सुबह स्नान के उपरांत अनिवार्य रूप से यज्ञोपवीत बदल लेना चाहिए। बता दें कि, सूतक काल आज शाम 04:05 बजे से लगेगा, वहीं ग्रहण देर रात 01:05 बजे शुरू होगा जो 02:23 बजे समाप्त होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक