बरेली. शिक्षकों की क्रूरता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब बरेली जिले में एक कोचिंग टीचर ने हैवानियत की हदें पार कर दी. एक छात्रा 4 का पहाड़ा नहीं सुना पाई तो शिक्षक ने बच्ची के बाल पकड़े और फर्श पर घसीट-घसीटकर डंडों से पीटा.

पूरा मामला थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला कांकर टोला का है. जहां कादिर अहमद अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनकी बेटी पास के एक प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 4 की छात्रा है. पीड़ित ने बताया कि बच्ची पास के ही एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती है. आरोप है कि बच्ची कोचिंग में पढ़ने के लिए गई थी. इस दौरान कोचिंग टीचर ने बच्ची से चार का पहाड़ा सुनाने के लिए कहा, लेकिन बच्ची पहाड़ा सुना नहीं सकी.

इसे भी पढ़ें – BA की छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर ले गए दो युवक, सुनसान जगह पर किया गैंगरेप, जान से मारने की दी धमकी

आरोप है कि इसके बाद कोचिंग टीचर ने बच्ची को बुरी तरह से पीटा. उसके बाल पकड़े और फिर फर्श पर घसीट-घसीटकर पीटा गया. पिटाई से बच्ची के शरीर पर कई जगह नील पड़ गया है. आरोप है कि आरोपी ने डंडों से भी बच्ची को पीटा था. कोचिंग के बाद बच्ची जैसे ही अपने घर पहुंची तो माता-पिता को पूरी बात बताई. इसके बाद पीड़ित पिता बच्ची को लेकर सीधा बारादरी थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक