Rajasthan Election: विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की जनता को 7 गारंटी देने का वादा किया है। जिनपर प्रदेशभर से भी लोगों की प्रतिक्रिया आना शुरु हो गई है। मात्र 24 घंटे के अंदर ही प्रदेश के 1 लाख से ज्यादा लोगों ने ‘कांग्रेस की 7 गांरटी’ के लिए मिस्ड कॉल देकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि सिर्फ 24 घन्टे में 1 लाख+ रजिस्ट्रेशन हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद राजस्थान। आपका यह विश्वास ही हमारी प्रेरणा है। कांग्रेस के हाथ, पाएं गारंटी सात।

बता दें कि राजस्थान सरकार ने 7 गारंटियां देते हुए 2 रुपए किलो गोबर, कॉलेज स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप, अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई, ओपीएस गारंटी कानून, प्राकृतिक आपदा पर 15 लाख का बीमा, महिला को सम्मान राशि, 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें