अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय से लगे वैष्णव कॉलोनी वासियों ने प्रदर्शन करते हुए रोड नहीं तो वोट नहीं और हमारा वोट नोटा में कहते हुए बैनर टांगकर प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष नितिन त्रिवेदी और प्रमोद शर्मा जब समर्थन मांगने गए तो कालोनी वासियों ने जमकर भड़ास निकाली कारण था वर्तमान विधायक प्रमोद शर्मा इसी कालोनी में रहते हैं और उसके बावजूद सड़क नहीं बना.
जिसपर कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि अभी आचार संहिता लगा है, मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूं. प्रशासन भी नया काम चालू नहीं करा सकती है पर आप सब वोट जरूर दीजिये यह आपका अधिकार है और अपना प्रतिनिधि जरूर चुनिये इतना जरूर है. आपके सहयोग और आशीर्वाद से विधायक बना तो आपकी समस्या जरूर दूर होगी. मैं अभी कोई भी घोषणा नहीं कर सकता हूं, आपसे निवेदन करता हूं वोट जरूर दीजिये.
वहीं कालोनी वासियों का कहना है कि पांच वर्ष से अधिक हो गया है. कालोनी की सड़क खराब है पर नगरपालिका प्रशासन सहित विधायक भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसकी वजह से आज हम सबने मिलकर फैसला लिया कि वोट तो देंगे क्योंकि वह हमारा अधिकार और कर्तव्य है. लेकिन हम नोटा में देंगे क्योंकि जब जनप्रतिनिधि सुन नहीं रहे हैं तो उन्हें चुनने से क्या फायदा है.
बैनर टंगने की सूचना पर तहसीलदार प्रियंका देवांगन मौके पर टीम के साथ पहुंची और बैनर को निकलवाया. वहीं मीडिया से कहा कि सूचना मिलने पर पहुंचकर बैनर को जब्त किया है. इस तरह का कृत्य गलत है कार्रवाई भी हो सकती है.