Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस आज देर शाम तक चौथी सूची जारी कर सकते हैं। कांग्रेस की तीन सूचियों में 95 और भाजपा के दो सूची में 124 सीटों प्रत्याशी मैदान में हैं। अब कांग्रेस के 105 तो वहीं भाजपा के 76 सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने हैं। दिल्ली में मंथन के बाद देर शाम तक दोनों ही पार्टियां बाकी प्रत्याशी घोषित कर सकती हैं।

दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की भी बैठक आज ही है। इस बैठक में शेष बची सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर फाइनल मंथन किया जाएगा। जिसके बाद केन्द्रीय चुनाव समिति इसे मंजूर करेगी। बता दें कि हर उम्मीदवार को लेकर विस्तार से चर्चा की जा चुकी है।

वहीं दूसरी ओर, 76 सीटों पर प्रत्याशी उतारने को लेकर भाजपा की सूची भी अंतिम दौर में है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को जयपुर में हुई प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक में इन सीटों को लेकर चर्चा पूरी हो चुकी है।

बता दें कि इस वक्त भाजपा के पास बची सीटों में 66 सीटें ऐसी हैं, जिन पर भाजपा को हार मिली थी। ऐसे में इन सीटों पर जिताऊ प्रत्याशी का चयन करने भाजपा आज मंथन करेगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें