शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को देखते हुए राजनेताओं का एक-दूसरे पर निशाना साधने का दौर अपने चरम पर चल रहा है।वहीं अब अधिकारी भी नेताओं के निशाने पर आ गए है। शनिवार को भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अधिकारियों को धमकाने के बयान पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है। पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि असल में यह सत्ता का अहंकार है कि शाह अफसरों को धमका रहे हैं और शिवराज सरकारी पैसों को बांटकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। 

MP चुनाव से पहले BJP को एक और झटका: नगर अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, कहा- भाजपा की एक लॉबी कर रही थी परेशान, बिना सेना के ही सेनापति थे

दिग्विजय ने गृहमंत्री अमित शाह के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की चुनाव आयोग से भी मांग की है। उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री नियम कानूनों का उल्लंघन कर रहे है। दिग्विजय ने कहा चालू कोड ऑफ़ कंडक्ट का समय है, ऐसे में सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को धमकाया गया। आज यदि थोड़ा बहुत निष्पक्षता चुनाव आयोग की बची है तो तत्काल अमित शाह जी को नोटिस दे कर दंडित करें। 

कमलनाथ ने भी साधा निशाना

वहीं इस पूरे मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ का भी बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि भारतीय  जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मध्य प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए बहुत बड़ी बाधा बनता जा रहा है। अधिकारियों को धमकी देना कि अगर उन्होंने भाजपा के चुनाव चिन्ह ‘कमल’ का ध्यान नहीं रखा तो उसे छोड़ना मत, न सिर्फ आचार संहिता का खुला उल्लंघन है, बल्कि आपराधिक कृत्य है। चुनाव प्रक्रिया के बीच में अधिकारियों को डराना और धमकाना लोकतंत्र की हत्या करने के बराबर है।

मैं मध्य प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारियों का आवाहन करता हूं कि उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है, उन्हें सिर्फ वही कार्य करना चाहिए जो संवैधानिक दृष्टि से उचित है। आप राज्य शासन के कर्मचारी और अधिकारी हैं, ना कि किसी दल विशेष के। मुझे पूरी आशा है कि अधिकारी कर्मचारी भी पहचानेंगे कि कौन सा राजनीतिक दल लोकतंत्र को मजबूत कर रहा है और कौन सा राजनीतिक दल लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों को कमजोर कर रहा है। आइये हम सब मिलकर लोकतंत्र की रक्षा करें और लोकतंत्र को मजबूत करें। 

कांग्रेस ने की आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत 

कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दफ्तर पहुंचकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत की है। कांग्रेस के चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने बयानदेते हुए कहा कि हमने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है। अमित शाह सीधे तौर पर अधिकारी – कर्मचारियों को धमका रहे हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भी जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus