शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। वहीं जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे चुनावी माहौल गरमाते जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक और अन्य कांग्रेस नेता प्याज की माला पहनकर पहुंचे। रागिनी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा प्याज की कीमतें सरकार गिरा देती हैं। महंगाई, पेट्रोल, डीजल ने लाडली बहनों के जीवन को मुश्किल भरा बना दिया है।
कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा 90 रुपए किलो प्याज जनता को खून के आंसू रुला रही है। ध्यान दें प्याज की कीमतें सरकार भी गिरा देती हैं। रागिनी नायक ने गाना गाकर इसका विरोध जताया। उन्होंने कहा चौतरफा महंगाई की मार ने आधी आबादी को परेशान कर दिया है। महंगाई पेट्रोल डीजल ने लाडली बहनों के जीवन को मुश्किल भरा बना दिया है।
राम मंदिर विवाद पर बोली रागनी
कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने पलटवार करते हुए कहा मंदिर और मस्जिद करना बीजेपी का काम है। यह जनता से जुड़े मुद्दे नहीं है और भगवान राम ने कहा है कि छल कपट मोहि न भावा। उन्होंने कहा बीजेपी सिर्फ धर्म पर राजनीति करती है।
कमलनाथ का सुपर नाथ वाला वीडियो वायरल: Animation Video में सुपरमैन की पोशाक पहन उड़ते आ रहे नजर
रागिनी ने बीजेपी पर बोला हमला
प्रेसवार्ता में डॉ रागिनी नायक ने कविता गाकर भाजपा सरकार पर मंहगाई को लेकर तंज कसा है। जनता को
200 पार टमाटर और 80 से 90 रुपए किलो प्याज से आम जनता बेहाल हो रही है। बढ़ती महंगाई जनता के जख्मों में नमक लगाने का काम कर रही है। किसानों का बुरा हाल है, सरकार इनकी फसल का सही दाम नहीं दे रही। उन्होंने कहा गैस सिलेंडर की बढ़ती महंगाई पर अब स्मृति ईरानी कुछ नहीं बोलेगी। मीनाक्षी लेखी जी बताए एमपी में आटा, दाल, दूध सब दुगने दाम पर क्यों आ गया है। एक तरफ महंगाई है ,कमाई नहीं है, नौकरियां नही है, कर्ज 4.50 लाख करोड़ रुपए पर कर दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक