मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का प्रचार प्रसार शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री लगातार जनसंपर्क कर जनता के बीच पहुंच रहे हैं और उनसे मतदान की अपील कर रहे हैं। इसी सिलसिले में सीएम आज रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका बेहद अलग अंदाज में स्वागत किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने JCB में चढ़कर उनका फूलों से स्वागत किया। इस दौरान कुछ बच्चियों ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए अपने गुल्लक के पैसे भी दिए। साथ ही एक महिला को भी उन्होंने मंच पर बुलाया और बताया कि महिला ने उन्हें अपनी अंगूठी दी थी।
मुख्यमंत्री को चुनाव लड़ने ग्रामीण बच्चियों ने दिया पैसों से भरा गुल्लक
मुकेश मिश्रा, बुधनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी विधानसभा में सलकनपुर से दूसरे चरण की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की जो रेहटी पहुंची। इस दौरान मुख्यमंत्री को दो ग्रामीण बच्चियों ने अपना गुल्लक दे दिया। यहां मालीबाया में अल्पसंख्यक समुदाय ने भव्य स्वागत किया। जिसके बाद जेसीबी बुलडोजरों और से स्वागत किया एवं किसानों ने ट्रैक्टर के साथ स्वागत किया। इस दौरान जिन बेटियों को स्कूटी मिली उन्होंने भी रास्ते में लाइन से खड़ी हो कर सीएम का स्वागत किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रथ से उतर कर बेटियों को दुलार किया। रेहटी में जगह जगह सामाजिक संगठन,व्यापारी ,संगठनों ने आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान एक मंच पर दो ग्रामीण बेटियों ने अपनी गुल्लक सीएम को चुनाव लड़ने के लिए दी। साथ ही रेहटी से भी बहुत सारे रुपए इकट्ठा कर सीएम को दिए।
फूल वाली बहन ने भैया शिवराज को पहनाई अंगूठी
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। रेहटी में सभा मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज और फूल वाली बहन की स्नेहिल मुलाकात ने सबको भावुक कर दिया। सलकनपुर में माता जी के मंदिर के पास एक महिला फूल की दुकान लगाती है। अपने भैया यानी सीएम शिवराज से मिलने के लिए रोड शो के दौरान पैदल सभा स्थल पर पहुंची। जब मुख्यमंत्री ने अपनी फूल वाली बहन को देखा और मंच पर बुलाया तो बहन- भाई का स्नेह सब देखते रह गए। बहन ने भैया शिवराज को गले लगाया और आशीर्वाद दिया। सीएम बोले बहन ने मना करने के बाद भी मुझे अंगूठी पहनाई है। मेरी बहन का ये प्रेम, आशीर्वाद दुनिया के सभी सुखों से अनमोल है। स्वर्ग का सुख भी इसके आगे कुछ नहीं लगता।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक