चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक बदमाश को सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो पाेस्ट करना महंगा पड़ा गया। क्राइम ब्रांच की टीम ने दहशत फैलाने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस जब्त किया है।
दरअसल, आगामी विधानसभा को मद्देनजर रखते हुए इंदौर क्राइम ब्रांच सोशल मीडिया पर भी बारीकी से नजर रखी जा रही है। इसी के तहत सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वाले पीयूष उर्फ आयुष सूर्यवंशी निवासी रानीपुर के रहने वाले एक युवक को पुलिस ने अरेस्ट किया है।
ऑनलाइन ठगी करने वाले मां-बेटे झारखंड से गिरफ्तार: ब्लू लिंक भेजकर कर वारदात को देते थे अंजाम
क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजू दंडोतिया ने बताया कि बदमाश या तो दहशत फैलाना चाहते हैं या फिर हथियारों की तस्करी करते है। इसी कारण ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बदमाश से अन्य आपराधिक मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक