जियो ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया स्मार्ट फीचर फोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने JioPhone Prima 4G फोन पेश किया है. दरअसल, जियो ने अपने यूजर्स के लिए नया फोन इंडियन मोबाइल कॉन्ग्रेस इवेंट (Indian Mobile Congress) में लॉन्च किया है. यूजर्स के लिए लाया गया नया जियो डिवाइस एक फीचर फोन है. इस फोन में यूजर वॉट्सऐप और यूट्यूब भी चला सकेगा. JioPhone Prima 4G फोन 4G टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है. इस फोन में 23 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है. जियो का नया फोन एक प्रीमियम डिजाइन और जियो लोगो के साथ आता है.
JioPhone Prima 4G price
JioPhone Prima 4G की भारत में कीमत Rs 2,599 है. यह ब्लू और येलो कलर में खरीदा जा सकता है. फोन JioMart पर खरीद के लिए उपलब्ध है. कंपनी इसके साथ बैंक ऑफर और कैशबैक ऑफर भी दे रही है.
JioPhone Prima 4G specifications
JioPhone प्राइमा 4G के स्पेसिफिकेशन में कई सोशल मीडिया ऐप्स के लिए सपोर्ट, 4G कनेक्शन सपोर्ट, 1800mAh की बैटरी, 23 भाषाओं के लिए सपोर्ट और बहुत कुछ शामिल हैं.
JioPhone Prima 4G में TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 320×240 पिक्सेल है. इसका डिजाइन गोल है, जिसमें पीछे के पैनल पर Jio लोगो रखा गया है. इसके किनारे और कोने गोल हैं और इसकी मोटाई 1.55 सेमी है.
ये फोन YouTube, JioTV, Jio सिनेमा, JioSaavn और JioNews जैसे एंटरटेंमेंट ऐप्स के सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा, जियोफोन प्राइमा 4जी पर यूजर्स वॉट्सऐप, जियोचैट और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया ऐप भी एक्सेस कर सकते हैं. फोन में JioSaavn, JioCinema और JioPay प्री-लोडेड आते हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें