मयंक श्रीवास्तव, बनखेड़ी (नर्मदापुरम)। बनखेड़ी में अधिवक्ता संघ ने प्रेस कांफ्रेंस कर बनखेड़ी तहसील पर गंभीर आरोप लगाए। वकीलों ने कहा कि बनखेड़ी तहसील मध्य प्रदेश की सबसे भ्रष्ट तहसील में से एक है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तहसील कार्यालय में मृत व्यक्ति के नाम से नामांतरण प्रकरण चलाया जा रहा है। यहां तक की मृत व्यक्ति अपनी मौत के 12 दिन बाद उसी प्रकरण मामले में शपत्र पत्र भी प्रस्तुत कर रहा है।
वकीलों ने बताया कि नामांतरण प्रकरणों में आपत्ति लगाई है जिसमे घोर लापरवाही देखने को मिली है। प्रकरण में मृतक के ऑर्डर सीट पर हस्ताक्षर कैसे हो रहे हैं? तहसील के कर्मचारी और अधिकारियों द्वारा प्रतिवेदन बिना दिनांक के प्रस्तुत किया जा रहा है। वकीलों ने आरोप लगाया कि तहसील कार्यालय में अधिवक्ताओं द्वारा जो प्रकरण लगाए जाते हैं उन्हे जानबूझकर लंबित किया जाता है। कई बार यह गायब ही हो जाता है। बाबुओं द्वारा लगाए जाने वाले प्रकरण बहुत कम समय में ही ऑर्डर कर दिया जाता है। वकील के द्वारा लगाए गए प्रकरण में बाबुओं को पैसा नहीं मिल पाता।
तहसील कार्यालय में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता। इससे पहले भी वकीलों ने भ्रष्टाचार को लेकर कलेक्टर से पूरे मामले की शिकायत की थी। लेकिन अब तक तहसील कार्यालय की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ है। अधिवक्ता संघ ने बताया कि जो केस वकीलों के बिना सीधा दिया जाता है उनमें जमकर भ्रष्टाचार होता है। उसे लेकर आरटीआई लगाई गई है। जल्द उन प्रकरण की जानकारी मिल जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक