ICC CWC 2023 : भारतीय टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने मौजूदा विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ मैच में 39 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. लखनऊ (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow) में रविवार को खेले गए इस मैच में राहुल ने 32 रन बनाते ही वनडे करियर में अपने 2500 रन पूरे कर लिए. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 23वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 67वें वनडे मैचों की 63वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हैं, जिन्होंने 463 मैच की 452 पारियों में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए हैं.

KL Rahul

बता दें कि इस सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली (13,437), तीसरे पर सौरव गांगुली (11,221), चौथे पर राहुल द्रविड़ (10,768) और 5वें पर महेंद्र सिंह धोनी (10,599) हैं. साथ ही छठे पर रोहित शर्मा (10,510), 7वें पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (9,378), 8वें पर युवराज सिंह (8,609), 9वें पर वीरेंद्र सहवाग (7,995) और 10वें पर शिखर धवन (6,793) हैं. अपनी पारी के दौरान दो रन बनाते ही राहुल के एशियाई धरती पर 1,500 रन भी पूरे हो गए. इस मामले में पहले पायदान पर सचिन हैं, जिन्होंने एशियाई धरती पर खेले गए 288 मैच में 12,067 रन बनाए थे. दूसरे से 9वें नंबर पर क्रमश: कोहली (7,982), धोनी (6,929), गांगुली (6,302), अजहरुद्दीन (6,267), द्रविड़, रोहित (6,137), युवराज (5,683), सहवाग (5,644) और गौतम गंभीर (3,974) हैं.

KL Rahul वनडे में नंबर 5 पर

गौरतलब है कि मुकाबले में 16वां रन बनाते ही राहुल के वनडे में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए 1,000 रन भी पूरे हो गए. वह ऐसा करने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज हैं. वनडे में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज पूर्व कप्तान धोनी (3,169) हैं. सूची में दूसरे पर युवराज (3,040), तीसरे पर द्रविड़ (2,455), चौथे पर सुरेश रैना (2,448), 5वें पर अजहरुद्दीन (2,108) और छठे पर अजय जडेजा (1,496) हैं. राहुल ने अब तक खेले 67 वनडे मैचों की 63 पारियों में 50.14 की औसत और 86.90 की स्ट्राइक रेट से 2,507 रन बनाए हैं. वह अब तक इस प्रारूप में छह शतक और 16 अर्धशतक जड़ चुके हैं.