4 day old Brain Dead Newborn Gave New Life to 4 Children: सूरत. गुजरात के सूरत का एक नवजात जाते-जाते 4 बच्चों को नई जिंदगी दे गया. नवजात को दुनिया में आए हुए 4 दिन ही हुए थे कि डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया. इसके बाद नवजात के माता-पिता ने उसके अंगों को दान करने का साहसिक फैसला किया. गैर सरकारी संगठन जीवनदीप ऑर्गन डोनेशन फाउंडेशन ने यह जानकारी दी.

अंगदान की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाने वाले फाउंडेशन ने दावा किया कि यह नवजात देश का सबसे कम उम्र का अंगदाता है. फाउंडेशन के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चा जन्म के बाद से ही सांस नहीं ले रहा था. दिल की धड़कन भी कम थी. उसे नली के जरिये कृत्रिम सांस दी जा रही थी. 48 घंटे निगरानी में रखने के बाद डॉक्टरों ने उसे न्यूरोसर्जन के पास रेफर कर दिया था, जिसने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया.

फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी विपुल तलाविया ने बताया कि काउंसलिंग के बाद अनूप और वंदना ठकोर अपने बच्चे के अंगों को दान करने के लिए तैयार हो गए. शुक्रवार को उसकी दोनों किडनियां, दोनों आंखें और एक तिल्ली को सुरक्षित निकालकर जरूरतमंद बच्चों में प्रत्यारोपित किया गया.