Deputy Chief Minister came under the grip of dengue: मुंबई. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार को डेंगू हो गया है, जिसके चलते वे सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. पार्टी के सांसद प्रफुल पटेल ने यह जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, उन्हें डेंगू का पता चला है. उन्हें अगले कुछ दिनों के लिए मेडिकल सलाह और आराम करने को कहा गया है.
अजीत, जनता के लिए किए जाने वाले कामों के प्रति प्रतिबद्ध हैं. एक बार जब वे पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे, तो वे पूरी ताकत के साथ सार्वजनिक सेना के कामों पर लौटेंगे.
मुंबई में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले
बता दें कि महाराष्ट्र के मुंबई में डेंगू के मामलों में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिला है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया था कि यहां सितंबर में डेंगू के 1360 मामले सामने आए जो पिछले महीने की तुलना में 300 से अधिक है. नगर निकाय में पूर्व विपक्षी नेता रवि राजा ने दावा किया कि नगर निकाय का कीटनाशक विभाग हर दिन 900 से अधिक मच्छरों के प्रजनन स्थलों का पता लगा रहा है.
डेंगू मच्छरों से फैलने वाला एक वायरल संक्रमण है. नगर निकाय की मानसून से जुड़ी बीमारियों की रिपोर्ट में कहा गया है कि महानगर में जून में डेंगू के 353 और जुलाई में 413 मामले थे. बीएमसी की रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर में मलेरिया के मामले भी बढ़े हैं.