नई दिल्ली . भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस पर सरकार द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश’ अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.
यह कार्यक्रम सोमवार और मंगलवार को विजय चौक पर आयोजित होगा जिसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे. इसके चलते सोमवार एवं मंगलवार सुबह 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक नई दिल्ली इलाके में यातायात प्रभावित रहने की संभावना है.
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, नई दिल्ली स्थित वायुसेना भवन, विज्ञान भवन, निर्माण भवन, संसद भवन, साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक, केंद्रीय सचिवालय, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट आदि जगह आने वालों को इस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए समय से घर से निकलने की सलाह दी गई है. ट्रैफिक पुलिस ने उम्मीद जताई है कि इस दौरान मेट्रो में भी यात्रियों की संख्या अधिक रहेगी.
इन जगहों पर किया जा सकता है डायवर्जन शांति पथ, कौटिल्य मार्ग, पटेल चौक, भिंडर पॉइंट जंक्शन, जीपीओ, अरविंदो चौक, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, के पाइंट, मंडी हाउस, फिरोजशाह रोड, अशोका रोड, कस्तूरबा गांधी मार्ग, जनपथ, महादेव रोड, राजेंद्र प्रसाद रोड, पटेल चौक.
भाजपा मंडलाध्यक्षों ने मिट्टी के कलश सौंपे
दिल्ली भाजपा मंडल अध्यक्षों ने रविवार को वरिष्ठ नेता विनय सहस्रबुद्धे और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा को ‘मेरी माटी मेरा देश’ कलश को प्रतिकात्मक रूप अर्पित किया. अभियान का समापन पूर्ण रुप से 31 अक्तूबर को होना है. ऐसे में समापन अवसर से पहले सभी 256 मंडलों से कलश में लाई मिट्टी को सौंपा.