राहु और केतु का राशि परिवर्तन होने वाला है. राहु केतु 30 अक्टूबर को दोपहर में राशि परिवर्तन करेंगे. राहु मेष से मीन राशि और केतु तुला से कन्या राशि में चले जाएंगे. राहु-केतु का यह परिवर्तन करीब डेढ़ वर्ष बाद होने जा रहा है. यह दोनों ग्रह 18 मई 2025 तक इन राशियों में विराजमान रहेंगे. ज्योतिषविदों का कहना है कि राहु-केतु के इस परिवर्तन से लोगों की आर्थिक स्थिति पर सीधा असर पड़ेगा. आइए जानते हैं कि ये महागोचर सभी राशियों पर कैसा असर डालने वाले हैं.

ज्योतष शास्त्र में राहु केतु को मायावी ग्रह माना गया है. ऐसे में इन दोनों ग्रहों के गोचर का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा. लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनका इस समय भाग्य चमक सकती है. साथ ही हर कार्य में सफलता मिल सकती है. Read More – Karwachauth 2023 : करवाचौथ पर चाहिए साफ ग्लोइंग Skin, तो अभी से लगाना शुरू करें मेथी दाना का मास्क …

इन्हें होगा लाभ

मेष राशि वालों को राहु केतु का राशि परिवर्तन अनुकूल सिद्ध हो सकता है. क्योंकि राहु ग्रह एक तो आपकी राशि में भ्रमण कर रहे थे, जिससे आप लोगों को मानसिक तनाव था, वो खत्म होगा. मिथुन राशि के लोगों को राहु और केतु का गोचर शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है. क्योंकि केतु ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव तो वहीं राहु ग्रह कर्म भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं. मकर राशि के लोगों के लिए राहु और केतु का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है. क्योंकि केतु ग्रह आपकी राशि से नवम भाव तो वहीं राहु ग्रह आपकी राशि से तीसरे भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …

इनकी बड़े की मुश्किल है

बात करें वृष राशि की तो राहु लाभ भाव में है और केतु पुत्र भाव में है राहु अपने शत्रु घर में विराजमान है जिसके कारण गलत रास्ते से धन आने का योग बन रहा है. सिंह राशि के जातकों के अष्टम भाव में राहु गोचर करेंगे. इसी प्रकार केतु धन भाव में रहेंगे. राहु केतु के परिवर्तन से दुर्घटनायें हो सकती हैं. सुख में कमी आएगी. वृश्चिक राशि के धन आने की मात्रा में वृद्धि होगी. आपके संतान को कष्ट हो सकता है. आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है भाग्य से आपको लाभ प्राप्त नहीं हो पाएगा.