आकिब खान, दमोह। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दमोह जिले में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बटियागढ़ पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही हथियार बनाने के उपकरण को जब्त किया।

चेक पोस्ट पर बाल बाल बचे पुलिसकर्मीः ट्रक चालक ने कार को मारी टक्कर, पुलिस ने कूदकर बचाई जान

बटियागढ़ थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहजादपुरा तिराहे के पास एक आरोपी रामकुमार पिता रमेश खटीक उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया। आरोपी सादपुर थाना रजपुरा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध 12 बोर की देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस जब्त किया हैं।

वहीं आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि सगरोन गांव में कृषि यंत्र बनाने की आड़ में वह अवैध हथियार की फेक्ट्री का संचालन कर अवैध देशी हथियारों का हाथ से निर्माण कर विक्रय करता था। जिस पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध देशी हथियार निर्माण करने बाले उपकरणों को मौके से जब्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना बटियागढ़ में 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर मामले को विवेचना मे लिया गया है।

MP : कांग्रेस प्रत्याशी ने घायलों से की मुलाकात, केंद्रीय मंत्री के काफिले से टक्कर में चोटिल हुए थे कई लोग

बड़ा हादसा टलाः भोपाल से सागर जा रही चार्टर्ड बस में लगी आग, 23 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला

नामांकन के आखिरी दिन बसपा ने भी बदला उम्मीदवारः ग्वालियर की इस विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus