स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कप्तानी करते नजर आए. विश्व कप के लो-स्कोरिंग मैच में भारत ने रोहित की कुशल नेतृत्व में 100 रन से जीता. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने मौजूदा विश्व कप में लगातार छह मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है. 36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 87 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया. उन्होंने इस दौरान कप्तानी में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. Read More- ICC CWC 2023 IND vs ENG : भारत ने पूर्व चैंपियन इंग्लैंड को बुरी तरह से हराया, मोहम्मद शमी ने झटके 4 विकेट
रोहित का 100 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में जीत प्रतिशत 74 का है. यह दुनियाभर के सभी कप्तानों में सबसे अच्छा है. दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग (Former Australian captain Ricky Ponting) हैं. 100 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनका जीत प्रतिशत 70.51 का रहा है. तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान (Former Afghanistan captain Asghar Afghan) हैं और उनका जीत प्रतिशत 69.64 का रहा है. विराट कोहली (Virat Kohli) का इस दौरान जीत प्रतिशत 64.60 का रहा है.
बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को शुरुआती मुकाबले में ज्यादा सफलता नहीं मिली थी. हालांकि, गुजरते वक्त के साथ उनकी कप्तानी और बेहतर होती चली गई. उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा 332 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कप्तानी की है. इस दौरान उन्हें 178 मैच में जीत मिली और 120 मैच में हार का सामना करना पड़ा. छह मैच टाई रहे और 15 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए. उनका जीत प्रतिशत 53.61 का रहा.
गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में रोहित ने कप्तान के तौर पर नौ मैच की 14 पारियों में 45 की औसत से 630 रन बनाए हैं. उन्होंने दो शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं. वनडे में उन्होंने 40 मैचों की 39 पारियों में 57.75 की औसत से 1,848 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान रोहित ने 51 मैचों में 32.48 की औसत से 1,527 रन बनाए हैं. उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में दो शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं.
बतौर कप्तान रोहित को नौ टेस्ट में पांच जीत मिली है, जबकि दो में हार और इतने ही मैच ड्रॉ रहे हैं. वनडे उनके नेतृत्व में भारत ने 40 मैच खेले हैं और उसमें टीम को 30 जीत और नौ हार का मुंह देखना पड़ा है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए रोहित ने 51 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम को 39 में जीत और 12 में हार का सामना करना पड़ा है. रोहित के अलावा भारतीय टीम के लिए 100 या इससे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में धोनी (332), मोहम्मद अजहरुद्दीन (221), कोहली (213), सौरव गांगुली (195), कपिल देव (108) और राहुल द्रविड़ (100) ने कप्तानी की है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक