स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच मैच रविवार को लखनऊ (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow) में खेला गया विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का मैच एकतरफा रहा. इसमें मेजबान टीम ने गत चैम्पियन को 100 रनों से करारी शिकस्त दी. वनडे विश्व कप में भारत की यह लगातार छठी जीत है. इस जीत से भारत 12 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंचने के अलावा सेमीफाइनल में भी अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. इस मैच के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर (Former Indian player Wasim Jaffer) ने इंग्लैंड के माइकल वॉन (Michael Vaughan) की जमकर चुटकी ली. Read More – ICC CWC 2023 : 100 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद कप्तानी में रोहित शर्मा सबसे अव्वल, जीत प्रतिशत के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा

बता दें कि जाफर और वॉन की जुगलबंदी हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं. जब कभी भारतीय टीम शिकस्त खाती है तो वॉन सोशल मीडिया (Social Media) पर जाफर को ट्रोल करते हैं और जब कभी इंग्लैंड की हार होती है तो पूर्व भारतीय खिलाड़ी वॉन के मजे लेते नजर आते हैं. इन दोनों का सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को ट्रोल करने के पीछे सबसे बड़ा कनेक्शन यह है कि वॉन ने अपना पहला टेस्ट विकेट जाफर के रूप में ही लिया था. इस विकेट के वर्षों बाद दोनों में सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को ट्रोल करने की होड़ मची थी.

गौरतलब है कि भारत-इंग्लैंड मैच के बाद जाफर ने वॉन को ट्रोल किया है. विश्व कप में इंग्लैंड को भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद जाफर ने सोशल मीडिया पर मजेदार ट्वीट के जरिए वॉन पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि इंग्लैंड अभी भी क्वालीफाई कर सकता है, लेकिन चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए, वो भी इस टूर्नामेंट के टॉप-7 में रहकर. इसके साथ उन्होंने चिढ़ाने वाली इमोजी का भी उपयोग किया है. इस विश्व कप की शीर्ष-7 टीमें सीधे चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करेगी. अब चूंकि इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है तो ऐसे में जाफर ने वॉन पर इस तरह से तंज कसा है