Rajasthan Crime News: सिरोही जिला आबकारी विभाग और पुलिस ने बूरोड में कार्रवाई के दौरान 60 लीटर हथकढ़ी शराब जब्त कर 4000 लीटर वाश नष्ट की है। टीम द्वारा दो अभियोग दर्ज किए गए। इसमें से एक निचलागढ़ क्षेत्र मेंकी है जिसमें 60 लीटर हथकढ़ी शराब जब्त कर चार हजार लीटर वाश नष्ट की गई। साथ ही आरोपी उपलागढ़ निवासी कलाराम गरासिया को मौके से गिरफ्तार किया गया।

दूसरी कारवाई धनारी के पास की गई जहां कई ड्रमों में भरी करीब 7000 लीटर वाश को नष्ट किया गया तथा दो हथकढ़ी शराब की चालू भटटियां, भारी मात्रा में ड्रम, सिंटेक्स टंकियां, स्टील टंकियां व 10 लीटर हथकढ़ी शराब को जब्त किया गया। बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा लगातार क्षेत्र में कई बड़ी कार्रवाई की जा रही है।

इसके अलावा मोहनगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अफीम का दूध ले जाते एक आरोपी को पकड़ा। वहीं डोडा पोस्त का दूसरा तस्कर फरार हो गया। उसके घर से 45 किलो डोडा पोस्त जब्त किया।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें