एटा. जिले के जलेसर में रविवार की आधी रात को बड़ा बाजार में बंदरों की वजह से बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया. इसकी वजह से तारों में चिंगारी के साथ आग लग गई. स्पार्किंग की तेज आवाज सुनकर लोगों की नींद उड़ गई. लोगों ने घरों से बाहर निकलकर देखा तो बिजली के तारों में आग लगी हुई थी.

वही, सूचना पर निगम के कर्मी रात में ही पहुंचे, कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस हादसे में नगर सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे जल कर राख हो गए.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश-बिहार के लिए चलेंगी 25 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें, लगाए जा रहे अतिरिक्त कोच

जलेसर में आतंक बढ़ता ही जा रहा है. इसकी वजह से लोगों को भारी नुकसान उठाना ही पड़ रहा है, साथ ही आए दिन विद्युत तारों पर झूलने की वजह से हादसे भी हो रहे हैं. रविवार की रात भी बंदरों के झुंड ने हाईटेंशन तार पर उछल कूद कर बिजली गुल कर दी। इस दौरान बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.