अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कार्यकारी परिषद की बैठक हुई, जिसमें कुलपति पद के लिए 5 नाम तय कर लिये गये हैं. इन्हीं 5 नामों को बोर्ड मीटिंग में रखा जाएगा, जिसमें से 3 नाम राष्ट्रपति के लिए भेजे जाएंगे.

यह भी पढ़ें: फ्रांस से मोक्ष के लिए काशी आए माइकल, घर जाने के लिए लगाई गुहार

एएमयू के एसएस हॉल में कार्यकारी परिषद की बैठक हुई. बैठक में 20 सदस्यों ने 5 नाम फाइनल कर दिये हैं. ये पांच नाम 6 नवंबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में रखे जाएंगे. बोर्ड मीटिंग में इनमें से तीन नामों को राष्ट्रपति के लिए भेजा जाएगा. राष्ट्रपति उनमें से एक नाम पर मुहर लगाएंगी, जो एएमयू का नया कुलपति होगा.

कौन बनेगा नया VC

-हृदय रोग विशेषज्ञ व जेएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन प्रो. एमयू रब्बानी.
-राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पहले कुलपति फुरकान कमर.
-चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. फैजान मुस्तफा.
-कलस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू-कश्मीर के कुलपति प्रो. कयूम हसन.
-वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य प्रो. नईमा खातून.