नई दिल्ली. ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत देश के छह लाख से ज्यादा गांवों से एकत्र की गई मिट्टी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पहुंच गई है.
सभी राज्यों के गांवों से मिट्टी एकत्र कर दिल्ली लाने के लिए देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ अभियान चलाया गया था. दिल्ली पहुंचे युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कर्तव्य पथ पर ’मेरी माटी मेरा देश अभियान’ की अमृत कलश यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह आजादी के अमृत महोत्सव का समापन समारोह भी होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक का उद्घाटन करेंगे.
कलश में रखी गई मिट्टी सोमवार को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित एक भव्य, रंगारंग और सांस्कृतिक समारोह में देशभर के गांवों से लाई गई मिट्टी को एक बड़े कलश में रखा गया. यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव का समापन समारोह भी होगा.
अमृत महोत्सव पूरे देश ने मनायाः ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश ने पिछले दो दो वर्षों में मनाया. लाखों कार्यक्रम हुए और करोड़ों लोग उससे जुड़े. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए कहा.
बलिदानियों को समर्पित है अभियान
प्रधानमंत्री युवाओं के लिए मेरा युवा भारत (माय भारत) प्लेटफॉर्म का शुभारंभ भी करेंगे. मेरी माटी मेरा देश अभियान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को एक श्रद्धांजलि है. इस अभियान में देश भर के पंचायत, गांव, प्रखंड, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कई गतिविधियां और समारोह शामिल किए गए.