सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पर केवड़िया में आज प्रधानमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके साथ ही  पीएम मोदी ने गुजरात के एकता नगर में जनता को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शपथ दिलाई.

पीएम ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए लिखा कि सरदार पटेल की जयंती पर हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी राजनेता और असाधारण समर्पण को याद करते हैं. जिसके साथ उन्होंने हमारे देश की नियति को आकार दिया. राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारा मार्गदर्शन करती रहती है. हम उनकी सेवा के सदैव ऋणी रहेंगे.

1875 में गुजरात में जन्मे पटेल एक वकील थे और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक प्रमुख कांग्रेस नेता और महात्मा गांधी के सहयोगी के रूप में उभरे. स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री के रूप में, उन्हें अपने अनुनय और दृढ़ता के मिश्रण से सैकड़ों रियासतों को संघ में एकजुट करने का श्रेय दिया जाता है.

बता दें कि पीएम मोदी गुजरात दौरे पर हैं. आज उनके प्रवास का दूसरा दिन है. कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी केवडिया में ट्रॉमा सेंटर और सौर पैनल के साथ उप जिला अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा पीएम 98वें काॅमन फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही मेरा युवा भारत संगठन की नींव भी रखेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें