नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध हिंदू कॉलेज के 15 छात्र अनुशासनहीनता पर अधिकतम चार माह के लिए निष्कासित किए गए हैं. इन पर सितंबर में छात्रसंघ चुनाव के दौरान अनुशासनहीनता करने का आरोप है.

तीन अन्य छात्रों पर प्रशासन कार्रवाई करने वाला है. वहीं, छात्रों का आरोप है कि 20 छात्रों पर कार्रवाई की गई है. हालांकि, कॉलेज ने इसकी पुष्टि नहीं की. इस बाबत शुक्रवार को कॉलेज की अनुशासनात्मक समिति ने छात्रों को नोटिस दिया था. प्रिंसिपल ने बताया कि कॉलेज की अनुशासनात्मक संसाधन समिति की सिफारिशों पर कार्रवाई की गई. चुनाव के दौरान व्यवधान में इन छात्रों की संलिप्तता पाई गई है. शिक्षक व अनुशासनात्मक समिति के प्रमुख प्रो. रामेश्वर राय ने कहा कि तीन अन्य विद्यार्थियों पर कार्रवाई को लेकर पूछताछ चल रही है. अनुशासनात्मक समिति द्वारा अधिकतम चार महीने का निष्कासन दिया गया है.