सुधीर दंडौतिया, भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया. इसी बीच पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एमपी को चौपट प्रदेश बताया. उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी का ये प्रदेश हैं ही नहीं.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ को मध्य प्रदेश से लगाव है ही नहीं, उनका नरा मध्य प्रदेश में गड़ा ही नहीं है, वो मध्य प्रदेश को बदनाम करते हैं. चौपट प्रदेश कहना मध्य प्रदेश का अपमान है. मध्य प्रदेश की जनता का अपमान है. शिवराज से राजनैतिक बैर है तो आप मेरा अपमान करो ना, मुझे गालियां दो, मध्य प्रदेश का अपमान क्यों करते हो..?
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मेरे प्रदेश को चौपट कहने वालों चौपट करने की तुम कोशिश करते थे. ये वो धरा है, जहां धन संपदा, वन संपदा, खनिज संपदा, जन संपदा, प्राकृतिक संसाधन, यहां के भोले-भाले लोग, इनको चौपट कहते हो, इसके पहले भी भारत बदनाम है; देश का अपमान किया इन्होंने. ये मध्य प्रदेश और देश का अपमान प्रदेश की जनता सहन नहीं करेगी.
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कल मैंने उन्हें सेठ कहा तो वो आपत्ति व्यक्त कर रहे हैं. मैं सेठ हूँ क्या… मैं उद्योगपति हूँ क्या…? तो श्री कमलनाथ जी को मैं सेठ न कहूँ तो क्या कहूँ मजदूर कहूँ, फसल काटने वाला कहूँ, गिट्टी-मिट्टी उठाने वाला कहूँ वो स्वयं कहते हैं मैं निजी प्लेन में घूमता हूँ. उन्होंने कहा कि अब निजी प्लेन किसान के पास नहीं होता है, मजदूर के पास नहीं होता, गरीब के पास नहीं होता है. उनका एक पाँव देश में रहता है एक पाँव विदेश में रहता है. सेठ को सेठ न कहें तो क्या कहें।सेठ को सेठ कहने में आपत्ति क्या है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमल नाथ और दिग्विजय सिंह का नाम लिये बगैर कटाक्ष किया कि ये जय और वीरू की जोड़ी है, जिसे दिल्ली बुलाया गया है. अब कांग्रेसी कह रहे हैं कि भाजपा भ्रम फैला रही है, तो बताओ फिर उनको दिल्ली क्यों बुलाया जा रहा है. दरअसल, कांग्रेस के जय और वीरू आपस में झगड़ रहे हैं. लूट के माल के लिए इनकी लड़ाई जारी है. सीएम शिवराज ने कहा कि पहले भी 2003 तक मिस्टर बंटाढार ने पूरे प्रदेश को लूटा और बर्बाद कर दिया था. पिछली बार सवा साल में कमल नाथ ने भी प्रदेश को लूट का अड्डा बना दिया था. अब आगे कौन लूटे? और कितना लूटे? और उसमें कितनी हिस्सेदारी हो? झगड़ा इनका केवल इस बात का है. अब दिल्ली का भी पता नहीं? इन पर किस मुद्दों पर चर्चा कर रही है? क्या दिल्ली भी इसमें शामिल है.
गौरतलब है कि बीते दिन कमलनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 8 साल में हमारा मध्यप्रदेश चौपट प्रदेश बन गया है. चौपट रोज़गार व्यवस्था, चौपट भर्ती व्यवस्था, चौपट कृषि ,चौपट शिक्षा ,चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था, चौपट उद्योग, चौपट अर्थव्यवस्था ये प्रदेश की तस्वीर बन गई है. बेरोजगार बच्चों को देख कर मुझे बड़ी चिंता होती है, अगर बेरोजगारी दूर करनी है तो बीजेपी के नेताओं को बेरोजगार करना पड़ेगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक