शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आज मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत और 10 लोगों के घायल होने की खबर है. इस घटना पर पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए दुख जताया है.

MP में अपहरण की धमकी और 25 लाख की फिरौतीः अब मामले की जांच SIT की टीम करेगी, परिजनों ने थाने की पुलिस पर लगाया लीपापोती का आरोप

कमलनाथ ने एक्स (X) पर लिखा, ”दमोह में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से तीन लोगों की मृत्यु और 10 लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. शोकाकुल परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनायें.”

MP Election Special Story: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की रोमांचक कहानियां, इन सीटों पर होगी कड़ी टक्कर, जानिए 2023 के रोचक मुकाबले

बता दें कि पूरी घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के बड़े पुल इलाके की है. जहां पटाखा फैक्ट्री का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा था. जिसमें पटाखा बनाने के दौरान अचानक विस्फोट हो गयाय इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग की टीम और मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे. समाचार के लिखे जाने तक राहत और बचाव कार्य जारी है.

Kamalnath-On-BJP

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus