कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर की दो विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी और BSP ने बीजेपी-कांग्रेस की मुसीबतें बढ़ा दी है। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट पर कांग्रेस MLA प्रवीण पाठक और बीजेपी के नारायण सिंह कुशवाह के बीच मुकाबला है। इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने पंकज गुप्ता को मैदान में उतार दिया है, जिसके चलते BJP की परेशानियां बढ़ गई हैं। गौरतलब है कि ग्वालियर में महापौर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 50 हजार वोट हासिल किए थे, लिहाजा ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट पर इस बार आम आदमी पार्टी वोट हासिल कर नुकसान पहुंचाएगी। साल 2018 में इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह महज 121 वोट से हार गए थे।
उधर ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट पर कांग्रेस के लिए BSP बड़ी परेशानी बन गई है, ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से कांग्रेस MLA सतीश सिकरवार और बीजेपी की माया सिंह के बीच सीधा मुकाबला है, लेकिन इस सीट पर चार बार के पूर्व पार्षद पति BSP के प्रहलाद सिंह ने कांग्रेस की परेशानियां बढ़ा दी है। इस सीट पर BSP के प्रहलाद टेलर के चलते कांग्रेस को दलित वोटर का नुकसान होने की बड़ी आशंका बन गयी है। क्योंकि यहां 2020 में कांग्रेस महज 8555 वोट से जीती थी।
ग्वालियर चंबल अंचल की 34 में से कम से कम 20 सीट ऐसी है जहां बीएसपी आम आदमी पार्टी सहित अन्य छोटे दल चुनाव परिणाम को प्रभावित करेंगे, इनमें ग्वालियर दक्षिण और ग्वालियर पूर्व सीट के नतीजे आम आदमी और बीएसपी के प्रत्याशियों की मौजूदगी से प्रभावित होंगे। यही वजह है कि जिले की इन दोनों सीट जिन पर कॉंग्रेस के विधायक काबिज है, उस पर विशेष रणनीति तैयार करने में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक