Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान सबसे चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। वो यह है कि सचिन पायलट तलाकशुदा है। दरअसल आज सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। जिसके बाद से सियासी गलियारे में काफी हलचल मच गई है। चुनाव शपथ पत्र में सचिन पायलट ने खुद को तलाकशुदा बताया है।
बता दें कि 19 साल पहले सचिन पायलट व सारा ने लव मैरिज की थी। अभी तक तलाक की वजह सामने नहीं आई है। वहीं आज सचिन पायलट की नामांकन रैली में लोगों की भारी भीड़ नजर आई। सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करते समय दिए शपथ पत्र में पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा है। साथ ही इस बात का भी जिक्र किया है कि बेटे आरन पायलट व विहान पायलट दोनों ही सचिन पायलट के पास हैं। सचिन पायलट ने राजस्थान विधानस चुनाव शपथ में डिपेंडेंट के तौर पर दोनों बच्चों के नाम लिखे हैं।
बता दें कि सचिन पायलट व सारा पायलट ने साल 2004 में लव मैरिज की थी। सारा पायलट जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला की बेटी व उमर अब्दुल्ला की बहन हैं। सचिन पायलट व सारा की मुलाकात विदेश में पढ़ाई के दौरान हुई थी।
यही नहीं सारा ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर सचिन पायलट से शादी की थी। गैरतलब है कि टोंक विधानसभा सीट पर राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के शपथ पत्र में सचिन पायलट ने पत्नी के कॉलम में सारा पायलट का नाम लिखा था। साथ ही बतौर डिप्टी सीएम शपथ के दौरान भी सारा पायलट व उनके दोनों बच्चे भी सचिन व सारा के बीच तलाक कब हुआ? यह साल 2023 के चुनावी शपथ पत्र से पहले किसी को पता नहीं था।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा