कुमार इंदर, जबलपुर. मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव (MP Assembly election) के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को प्रत्याशियों में नामांकन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. इधर, जबलपुर में नामांकन के अंतिम दिन कुल मिलाकर 118 निर्दलीय प्रत्याशियों ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन भरा था. जिसमें से नामांकन के अगले दिन यानी की 31 अक्टूबर को स्क्रूटनी में कुल 23 प्रत्याशियों के फार्म खारिज कर दिए गए हैं.

स्क्रूटनी के बाद आप जबलपुर की आठों विधानसभा सीटों पर कुल 95 निर्दलीय उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे. अब देखना होगा कि मैदान में बच्चे 95 निर्दलीय उम्मीदवार कांग्रेस बीजेपी में को कितना नुकसान पहुंचा पाते हैं या फिर इन 95 निर्दलीय उम्मीदवारों में कहां-कहां पर त्रिकोणीय मुकाबला होता है.

किस विधानसभा में कितने नामांकन हुए खारिज

118 निर्दलीय नामांकनों में से कुल 23 नामांकन खारिज कर दिए गए हैं. यदि विधानसभा वार देखें तो पाटन विधानसभा में तीन निर्दलीय नामांकन फार्म ख़ारिज किए गए हैं. वहीं बरगी विधानसभा की बात करें तो यहां पर दो लोगों के फॉर्म निरस्त किए गए हैं. जबकि जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में दो निर्दलीय लोगों के नामांकन ख़ारिज किए गए हैं.

Read more- MP Election में भड़के चुनावी ‘शोले’: ‘जय-वीरू’ की लड़ाई गब्बर पर आई; ट्विटर पर भिड़े शिव-नाथ, शिवराज बोले- दोनों चोरी की फिराक में रहते हैं, कमलनाथ ने कहा- उन्होंने गब्बर का किया था हिसाब

जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा में पांच निर्दलीयों के नामांकन फार्म रद्द किए गए हैं. जबलपुर कैंट विधानसभा क्षेत्र में तीन निर्दलीयों के नामांकन फॉर्म ख़ारिज किए गए हैं. जबलपुर की पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में एक निर्दलीय का नामांकन खारिज किया गया है. जबलपुर की पनागर विधानसभा क्षेत्र में पांच निर्दलीयों के नामांकन खारिज किए गए हैं. वहीं सिहोरा विधानसभा क्षेत्र में दो निर्दलीय नामांकन खारिज किए गए हैं.

विधानसभावार निर्दलीय उम्मीदवार

सबसे पहले पाटन विधानसभा की बात करें तो यहां पर कुल 118 प्रत्याशियों ने निर्दलीय के तौर पर अपना नामांकन भरा था. बरगी विधानसभा में 11 लोगों ने निर्दलीय के तौर पर अपना परचा जमा किया था. जबकि जबलपुर की पूर्व विधानसभा में कुल 9 लोगों ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन भरा था.

Read more- MP Election 2023: ग्वालियर में 6 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस में सीधा मुकाबला, दो सीट पर AAP और BSP प्रत्याशी बिगाड़ेंगे गणित

जबलपुर के उत्तर मध्य की बात करें तो यहां पर 16 लोगों ने निर्दलीय भाग्य आजमाया है, जबलपुर कैंट विधानसभा में 19 लोगों ने नीर्दलीय प्रत्याशी के तौर नामांकन भरा है. जबलपुर पश्चिम में 14 लोगों ने नीडल के तौर पर नामांकन फॉर्म भरा था, पनाकर विधानसभा में 15 लोगों ने नीर्दलीय के तौर पर नामांकन भरा है. वहीं सिहोरा में 10 लोगों ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन भरा था. इस तरह कुल 118 लोगों ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन भरा था.

Read more- नोट के बदले वोट: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर BJP प्रत्याशी पर मामला दर्ज, सामने आया था Video

प्रदेश में कुल इतने नामांकन पत्र हुए जमा

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 21 अक्टूबर से शुरू हुई नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर थी. अंतिम दिन प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में 2489 अभ्यर्थियों द्वारा 2811 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं. 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कुल 3832 अभ्यर्थियों द्वारा 4359 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं. प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी. तीन दिसंबर को मतगणना होगी.

MP Assembly Election
MP Assembly Election

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus