FIFA World Cup: फूटबाल का महाकुंभ यानी फीफा वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, ऑस्ट्रेलिया ने आज 2034 फीफा पुरुष फुटबॉल विश्व कप की बोली से इनकार कर दिया है, जिससे सऊदी अरब के लिए संभावित रूप से टूर्नामेंट की मेजबानी का रास्ता साफ हो गया. फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, “हमने फीफा विश्व कप की मेजबानी के लिए बोली लगाने के लिए काफी सोचा और सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए, हम 2034 प्रतियोगिता के लिए ऐसा नहीं करने के निष्कर्ष पर पहुंचे हैं.”

बता दें कि फुटबॉल आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि वह 2034 फीफा पुरुष विश्व कप की मेजबानी के लिए बोली नहीं लगायेगा जिससे सऊदी अरब के लिए इस टूर्नामेंट की मेजबानी का रास्ता साफ हो गया है. इससे पहले एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने पांच अक्टूबर को सऊदी अरब की बोली का समर्थन किया था. वहीं 2023 में रिकॉर्ड तोड़ने वाले फीफा महिला विश्व कप की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की 2034 पुरुष विश्व कप की मेजबानी की संभावना कम लग रही थी.

ICC CWC 2023 : भारत की इंग्लैंड पर जीत के बाद वसीम जाफर ने अनोखे अंदाज में माइकल वॉन को किया ट्रोल

गौरतलब है कि इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ ने शुरु में आस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त मेजबानी की बोली में दिलचस्पी दिखायी थी लेकिन इसकी संभावना तब खत्म हो गयी जब उसने सऊदी अरब का समर्थन किया. इसके बजाय आस्ट्रेलिया 2029 क्लब विश्व कप और 2026 महिला एशिया कप की मेजबानी के अधिकार हासिल करने का प्रयास करेगा.

ICC CWC 2023 : 100 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद कप्तानी में रोहित शर्मा सबसे अव्वल, जीत प्रतिशत के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus