अल्मोड़ा. जिले से आठ हजार से अधिक मतदाता 10 महीने के भीतर जिले से गायब हो (voters missing in Almora) गए हैं, जिसका खुलासा मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान हुआ है.
निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान बीते विधानसभा चुनाव के सापेक्ष इस लोकसभा चुनाव में 10 महीने के भीतर ही जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों से 8265 मतदाता अपने मूल स्थान को छोड़ कर अन्यत्र चले गए हैं. ये कहां रह रहे हैं, इसकी जानकारी किसी को नहीं है।
निर्वाचन आयोग के आकड़ों के अनुसार वोटरों का सबसे अधिक अधिक लोग जिला मुख्यालय के अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र से गए हैं. नगर सहित इसके आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य सुविधाओं की बेहतरी के बाद भी 3582 लोगों ने स्थान छोड़ा है.