रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (Chhattisgarh Assembly Election 2023) के चुनावी हलचल के बीच राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारकों का आने जाने का दौर जारी है. वहीं भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ 4 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे अलग-अलग जिलों में धुआंधार प्रचार प्रसार करेंगे.

बता दें कि इससे पहले 2 नवंबर को पीएम मोदी कांकेर में सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 7 नवंबर को सरगुजा के दौरे पर रहेंगे. जहां विश्रामपुर और सूरजपुर में सभा होगी. साथ ही पीएम मोदी 14 नवंबर को रायपुर में रोड शो करेंगे.

जानिए भाजपा स्टार प्रचारकों का कार्यक्रम

4 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी दुर्ग में आमसभा को संबोधित करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह सारंगढ़, पलारी और आरंग में आमसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान अमित शाह 3-4 रोड शो भी करेंगे. वहीं योगी आदित्यनाथ 4 और 5 नवंबर को अलग-अलग विधानसभाओं का दौरा और सभा करेंगे.