ICC CWC 2023 PAK vs BAN : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश (Pakistan vs Bangladesh) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत लिया है. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में लगातार चार हार के बाद पाकिस्तान को जीत मिली है. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी है. हालांकि उसके लिए टॉप-4 में जगह बनाना टीम के लिए काफी मुश्किल होने वाला है. इस जीत के साथ पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ दी मैच फखर जमान (Fakhar Zaman) रहे.
बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश की टीम 45.1 ओवर में ऑल आउट होकर 204 रन ही बना पाई. बांग्लादेश के लिए महमुदुल्लाह ने सबसे अधिक 56 रनों की पारी खेली. लिटन दास 45 रन और कप्तान शाकिब अल हसन 43 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से गेंदबाज शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3-3 विकेट झटके. हारिस रऊफ 2 विकेट लिये. इफ्तिखार अहमद और उसामा मीर 1-1 हासिल किये.
205 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 32.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर ली. पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाज फखर जमान ने अच्छी पारी खेली. फखर ने 74 गेंद में 81 रन बनाए. अब्दुल्ला शफीक 69 गेंद पर 68 रन बनाए. मोहम्मद रिजवान 26 रन और इफ्तिखार अहमद 17 रन बनाकर मैदान पर टिके रहे. टीम के कप्तान बाबर आजम आज फिर से फ्लॉप साबित हुए. बाबर केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (ICC CWC 2023 PAK vs BAN)
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ
बांग्लादेश : लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक