वाराणसी. अयोध्या में बन रहे रामलला के भव्य दरबार की प्राण प्रतिष्ठा में काशी के हर घर से भक्त पहुंचेंगे. इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके भी आनुषांगिक संगठन गांव-गांव में जन जागरण अभियान चलाएंगे. पूरी काशी में प्राण प्रतिष्ठा से एक सप्ताह पहले राममय माहौल बनाया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा में हर घर से एक व्यक्ति को शामिल करने की रणनीति पर अमल के लिए रविवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय की अध्यक्षता में आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा सहित सभी सहयोगी संगठनों की समन्वय बैठक हुई.
बता दें कि कोईराजपुर स्थित एक स्कूल में हुई बैठक में तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अयोध्या से अक्षत और रज हर घर के लिए भेजा जाएगा. सभी संगठनों के कार्यकर्ता जन जागरूकता के साथ ही आमंत्रण घर-घर पहुंचाएं. इससे पहले काशी में उत्सव का माहौल बनाया जाए और रामनाम संकीर्तन, रामायण पाठ आदि आयोजन भी किया जाए. काशी के सभी मठ और मंदिरों में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने की कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई. इसके लिए सभी मठ-मंदिरों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 15 से 24 जनवरी तक मनाया जाएगा.