CG Election Special: प्रतीक चौहान. रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की मरवाही विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने प्रणव कुमार मरपची को टिकट दी है. कभी काफी हाईप्रोफाइल माने जाने वाली इस सीट से चुनाव लड़ रहे इस भाजपा प्रत्याशी के पास महज 20 हजार रुपए कैश है. यानी वे इस सीट से महज 20 हजार रुपए नगद के साथ चुनाव लड़ रहे है.

इतना ही नहीं उनके 4 बैंक अकाउंट में कुल जमा राशि भी महज 15 हजार रुपए के अंदर ही है. हालांकि उनकी कुल चल संपत्ति 25 लाख रुपए से अधिक है, जिसमें कार, ट्रैक्टर, मोटर साइकल और गोल्ड शामिल है.

दो बार सरपंच रहे चुके है प्रणव कुमार मरपची

प्रणव की बात करें तो ये दो बार सरपंच रह चुके हैं. साथ ही साथ बीजेपी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रहें हैं. बताया जा रहा है कि यहां से बीजेपी के टिकट की कई उम्मीदवार दावेदारी कर रहे थे लेकिन पार्टी ने मरपच्ची को टिकट देकर सबको चौंका दिया. इसके पीछे की वजह उनकी साफ सुथरी छवि बताई जा रही है.

सेना से हैं रिटायर्ड

प्रणव मरपच्ची की अगर हम बात करें तो ये सेना में भी लंबे समय तक रहे हैं. ये साल 1997 से लेकर तक 2014 तक सैनिक रह चुके हैं. वहां से रिटायर होने के बाद इन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा. इसके बाद ये सरपंच बने वर्तमान समय में भी ये सरपंच है.

कैसे हाईप्रोफाइल है ये मरवाही सीट ?

2018 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. कड़े मुकाबले में जेसीसीजे ने भाजपा उम्मीदवार को धूल चटा दी थी. मुकाबले में एक तरफ खुद दिवंगत अजीत जोगी ही अपनी बनाई पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में थे. उनके खिलाफ भाजपा ने अर्चना पोर्ते को टिकट दिया था.

प्रशासनिक अफसर से राजनीति में आए पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने मरवाही सीट का चुनाव आसानी से जीत लिया था. चुनाव में उन्हें जहां 74 हजार से अधिक वोट मिले थे, वहीं मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा की अर्चना पोर्ते को 27 हजार से कुछ अधिक वोट ही मिल पाया था. हालांकि चुनाव के कुछ महीनों बाद ही अजीत जोगी का निधन हो गया और मरवाही सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा था.