सत्या राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल यानी एक नवंबर से धान खरीदी शुरू होने जा रही है. मगर इस बीच धान खरीदी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश में बायोमेट्रिक मशीन नहीं पहुंचने के कारण टोकन सिस्टम से धान खरीदी होगी. इस संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने आदेश जारी किया है. खाद्य सचिव ने सभी संभागायुक्त और कलेक्टरों को आदेश जारी किया है.
प्रदेश में धान खरीदी बायोमेट्रिक मशीन नहीं पहुंचने की वजह से टोकन सिस्टम से होगी. बताया जा रहा है कि धान खरीदी केंद्रों में बायोमेट्रिक सिस्टम नहीं लगा सका है. धान खरीदी संभवत दिवाली के बाद बायोमेट्रिक मशीन से होगी. तीन लाख टन धान खरीदी के लिए पहले दिन ही टोकन आवंटित हो चुका है.
खाद्य संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि किसानों को असुविधा न हो इसके लिए पहले की तरह धान खरीदी की जाएगी. जब तक बायोमेट्रिक मशीन धान खरीदी केंद्रों में इंस्टॉल न हो जाए तब तक पूर्व की भांति धान खरीदी होगी. शासन के द्वारा निर्देश दिया गया है. खाद्य विभाग द्वारा आदेश भी जारी किया गया है. सभी जिला कलेक्टरों को धान ख़रीदी को लेकर लिए गए निर्णय से अवगत कराया गया है.
देखिये आदेश-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक