Hanuman ji Flying By Drone in Ambikapur. सोशल मीडिया पर इन दिनों भगवान हनुमान का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. जिसमें में हनुमान जी उड़ान भरते हुए नजर आ रहे हैं. जी हां… ये ड्रोन वाले हनुमान जी हैं. ये वीडियो छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का बताया जा रहा है.
ये वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. एक शोभायात्रा के दौरान ये वीडियो बनाया गया है. शोभायात्रा में देवी देवताओं की कई मनमोहक झांकियां सजाई गई थीं. इनमें से एक हनुमान जी की भी झांकी थी.
इस वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर इसका वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान कह रहे हैं कि कुछ दिन पहले मैं एक वीडियो देख रहा था. मेरे देश के लोगों की सोच कैसी है और ड्रोन का ये भी इस्तेमाल हो सकता है? एक स्थान पर रामायण का मंचन हो रहा था, तो हनुमान जी को जड़ी बूटी लेने के लिए जाना था, तो लोगों ने ड्रोन पर हनुमान जी को भेजा.
वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि यही हमारे देश की खुबसूरती है. हमें कण-कण में भोलेनाथ और पवन के हर झोंखे में हनुमान जी नजर आते हैं.
बता दें कि ड्रोन से उड़ने और पुष्प वर्षा करने वाले हुनमान जी का संपूर्ण कार्य (बनाना व उड़ान) शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी रायपुर के चेयरमैन (गवर्निंग बॉडी) निशांत त्रिपाठी और आईडिया लैब कॉर्डिनेटर अतुल चक्रववर्ती के निर्देश में पंकज कुमार यादव, अरुण कुमार और टीम (शैलेष प्रजापति, राजा सिन्हा और तोरण ) द्वारा किया गया. जिन्हें राम जी की शोभा यात्रा अंबिकापुर में उड़ाया गया.
बताते चलें कि SSIPMT रायपुर में भारत सरकार की संस्था द्वारा AICTE द्वारा आइडिया लैब स्थापित की गई है. जिसका उद्देश्य विज्ञान और तकनीक के प्रति रुझान को बढ़ाना है. इसी कड़ी में आइडिया लैब के संयोजक प्रोफेसर अतुल चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में गुरु पंकज यादव, गुरु अरुण कुमार, शैलेश प्रजापति, राकेश निषाद, ठाकुर यादव और तोरण साहू की टीम ने हनुमान जी रूपी ड्रोन बनाकर, अंबिकापुर के धार्मिक कार्यक्रम में सफलतापूर्वक उड़ान भरी. जिसे देखकर आस्था और विज्ञान के संयोजन कि प्रशंसा नेशनल न्यूज चैनल और स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की.
संस्था के चेयरमैन निशांत त्रिपाठी के अनुसार आइडिया लैब अपने नवाचार के माध्यम से प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश में भी छत्तीसगढ़ का नाम शिखर तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है.
देखिए वीडियो-
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें