रायपुर। भारतीय बौद्ध महासभा के महासचिव भोजराज गौरखेडे ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है. कांग्रेस छोड़कर भोजराज बसपा में शामिल हो गए हैं. बसपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश वाजपेयी ने उन्हें पार्टी में प्रवेश कराया. भोजराज ने बसपा में शामिल होने के बाद रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश कर दी है. मतलब भोजराज रायपुर पश्चिम सीट से कांग्रेस के लिए मुसीबत बनने जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि राजधानी के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में गुढियारी, कोटा, रामनगर, टाटीबंध, कबीरनगर, डीडी नगर, डंगनिया, रायपुरा, सरोना में सतनामी समाज व बौद्ध समाज के तकरीबनग 40 हजार मतदाता है. इन मतदाताओं के बीच भोजराज अपना बहुत तक प्रभाव रखते हैं. बसपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी वाजपेयी ने कहा कि भोजराज के आने से पार्टी और मजबूत हुई है. हम पूरी ताकत के चुनाव लड़ेंगे. हमारी तैयारी सभी 90 सीटों पर चल रही है.