शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव से अब तक तीन गुना अधिक कार्रवाई हुई है। साल 2018 के चुनाव में (6 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच) आदर्श आचरण संहिता के दौरान 72 करोड़ 93 लाख रुपये की एनफोर्समेंट एजेंसियों ने कार्रवाई की थी, जबकि इस वर्ष 2023 में (9 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच) में 226 करोड़ 13 लाख रुपये से अधिक की जब्ती कार्रवाई की गई है। जिसमें नकद रुपये, अवैध शराब, मादक पदार्थ, सोना चांदी, अमूल्य धातु और अन्य सामग्रियां जब्त की गई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद से प्रदेश में एनफोर्समेंट एजेंसियों लगातार कार्रवाई कर रही है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से विधानसभा चुनाव 2023 की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए गठित दलों एफएसटी, एसएसटी और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकद रुपये, अमूल्य धातु, सोना चांदी, ज्वेलरी सहित अन्य सामग्रियां जब्त की गई है।

MP Election 2023: कर्नाटक की तर्ज पर कांग्रेस का वाइब्रेंट इलेक्शन कैंपेन, दिग्गज नेताओं के अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल के सीएम भरेंगे हुंकार

संयुक्त टीमों ने 9 से 29 अक्टूबर तक 226 करोड़ 13 लाख 37 हजार 636 रुपये की कार्रवाई की गई है। इसमें 25 करोड़ 5 लाख 33 हजार 864 रुपये की नकद राशि, 36 करोड़ 99 लाख 40 हजार 331 रुपये कीमत की 19 लाख 57 हजार 696 लीटर से अधिक की अवैध शराब, 11 करोड़ 70 लाख 73 हजार 847 रुपये कीमत के मादक पदार्थ, 75 करोड़ 06 लाख 62 हजार 978 रुपये के अमूल्य धातु, सोना-चांदी, ज्वेलरी और 77 करोड़ 31 लाख 26 हजार 616 रुपये की अन्य सामग्रियां जब्त की गई है। अगले 15 दिन में आंकड़ा और बढ़ने की संभवाना है।

MP News: एग्जिट पोल के प्रसारण पर लगा प्रतिबंध, 916 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अमान्य

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus