नई दिल्ली . दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी के 5 हजार सफाई कर्मचारियों को पक्की नौकरी की खुशखबरी साझा करते हुए भारतीय जनता पार्टी को घेरा है. कथित शराब घोटाले में ईडी समन के बाद पहली बार समाने आए केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी में 15 साल तक बीजेपी का शासन था और तब सिर्फ भ्रष्टाचार की खबरें आती थीं. केजरीवाल को 2 नवंबर को ईडी के सामने पेश होना है. हालांकि, उन्होंने इस मुद्दे पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आज आप लोगों को खुशखबरी देने आया हूं. कल एमसीडी की बैठक में मंजूरी दे दी गई है कि करीब 5 हजार सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. जनवरी में हमारी सरकार बनी थी तब से 6494 कर्मचारियों को पक्का कर चुके हैं. कच्चे कर्मचारियों का मतलब जिनके नौकरी का कुछ नहीं पता. आज बुलाते हैं कल नहीं, महीने में 15 दिन बुलाएंगे या 20 दिन नहीं पता. छुट्टियों का नहीं पता, पूरा वेतन नहीं मिलता. सफाई कर्मचारियों का शोषण होता था.’

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर एमसीडी में भ्रष्टाचार और सफाई कर्मचारियों के शोषण का आरोप लगाया. केजरीवाल ने कहा कि 15 साल से बीजेपी की सरकार थी एमसीडी में जिसने सफाई कर्मचारियों के शोषण में कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा, ‘पहले भ्रष्टाचार की खबरें ही आती थीं. इतना भ्रष्टाचार होता था कि यह सुनने में आता था कि कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है. हड़ताल करते थे सड़कों पर. काफी मशक्कत करने के बाद अब सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलने लगा है. सफाई कर्मचारियों के पक्के होने का सिलसिला शुरू हो गया है.’