Delhi News : नई दिल्ली. सीलमपुर में संपत्ति विवाद में एक युवक ने अपने छोटे भाई पर कैंची से हमला कर दिया. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. गंभीर हालत में शादाब (23) को पहले जग प्रवेश चंद अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया.
अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सीलमपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शमीम को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है.
पीड़ित शादाब परिवार के साथ न्यू सीलमपुर में रहता है. इसके परिवार में पिता माजिद अली व अन्य सदस्य हैं. शादाब अपने पिता के साथ डाई पंच का काम करता है. बड़ा बेटा शमीम काफी दिनों से अपने पिता से मकान में हिस्सा मांग रहा था. परिजनों ने उसे हिस्सा देने से मना कर दिया था. सोमवार को आरोपी घर पहुंचा और पिता से मकान में हिस्से के लिए झगड़ा करने लगा.
बहस के दौरान शादाब ने बीच-बचाव कराने का प्रयास किया तो आरोपी तैश में आया गया. उसने पास में रखी कैंची उठाकर भाई के सीने में घोंप दी और फरार हो गया. फौरन परिजन शादाब को अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज जारी है.