बिग बॉस के घर में विक्की और अंकिता की एंट्री तो अच्छे से हुई लेकिन अब घर में बने रहने के लिए दोनों ने हो गणितबाजी की थी वह भी धीरे धीरे सामने आने लगी है. घर वालो के अलावा अब बाहर बैठी जनता भी इनके बीच का ड्रामा समझ गई है और इन्हें अब लताड़ रही है. बिग बॉस में यह पहली बार नहीं था जब कपल ने एंट्री ली, लेकिन लगता नहीं है की यह कुछ अच्छा गेम खेल पाएगी.

कुछ एपिसर्ट की बात करें तो विक्की और अंकिता का बनावटीपन लोगों के सामने आ गया है. एक दूसरे की झूठी खींची करने वाले अंकिता पर विक्की की असलियत लोगों के सामने आ गई है. यही कारण है कि पिछले एपिसोड में सना खान उन पर फटती हुई नजर आई है. इस के बाद सोशल मीडिया में भी अंकित और विक्की को लेकर इसी तरह के कई कमेंट्स आ रहे हैं. लोग दोनों की जोड़ी को अपने निशाने में ले लिए है और अच्छे से क्लास लगा रहे हैं. Read More – Karwachauth 2023 : करवाचौथ पर चाहिए साफ ग्लोइंग Skin, तो अभी से लगाना शुरू करें मेथी दाना का मास्क …

सुशांत के नाम पर ले रही सिंपैथी

अंकिता का ड्रामा यहीं पर खत्म नहीं होता उन्होंने अपने पर्सनल रिलेशन और पति से लड़ाई के साथ-साथ इस दुनिया से अलविदा कह चुके उनके बॉयफ्रेंड सुशांत राजपूत तक को नहीं छोड़ा. उन्होंने अपनी और सुशांत की कुछ बातें ऐसी शो में की है जिसे करने का अब कोई मतलब नहीं था. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …

उन्होंने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कहा कि उसने बिना बताए ही ब्रेकअप कर लिया था. कोई वजह नहीं थी. वो अचानक एक रात गायब हो गया. लोगों ने उसके कान भर दिए. वगैरह वगैरह. अब अंकिता को लेकर सुशांत के फैंस कह रहे हैं कि वो फुटेज में रहने के लिए अपने पुराने रिश्ते का भी इस्तेमाल कर रही हैं, जो जनता को बिलकुल भी नहीं पसंद आ रहा है.