ICC CWC 2023 RSA vs NZ : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का 32 वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड (New Zealand vs South Africa) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित ओवर में 4 विकेट खोकर 357 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड को 358 रन का टारगेट दी है. दक्षिण अफ्रीका के लिए रासी वान डेर डुसेन और क्विंटन डी कॉक ने शतकीय पारी खेली. रासी वान डेर डुसेन 118 बॉल में 133 रन की पारी खेली. क्विंटन डी कॉक 116 गेंद में 114 रन बनाए. वहीं डेविड मिलर 53 रन बनाए.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (ICC CWC 2023 RSA vs NZ)

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट