MP Election Special:  जानिए राघौगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी और दिग्विजय  के  बेटे जयवर्धन सिंह के बारे में...

जयवर्धन पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे है.

कांग्रेस ने राघौगढ़ विधानसभा सीट से उन्हें प्रत्याशी बनाया है.

म.प्र.की कांग्रेस सरकार में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री रह चुके हैं.

वह 2013 में पहली बार राधौगढ़ विधानसभा से रिकॉर्ड मतों से जीते थे.  2018 के विस चुनाव में इसी क्षेत्र से लगातार दूसरी बार लगभग 45 हजार मतों से जीत प्राप्त की है.

वह अपने क्षेत्र में '' बाबा साहब '' के उपनाम से प्रसिद्ध है. म.प्र. में कांग्रेस के युवा व सजग राजनेता है.

चुनावी हलफनामे में जयवर्धन सिंह ने अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है.  जिसके मुताबिक उनके पास 25.55 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. वहीं, उनकी पत्नी 6 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की मालकिन है

युवाओं में जयवर्धन सिंह की जबरदस्त पकड़ है. सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद अपना कद बढ़ाया है.

ग्वालियर-चंबल में खुद एक चेहरे के रुप में स्थापित करने में कामयाब रहे है. सरल स्वाभव और मिलनसार होने के चलते जनता के बीच अच्छी छवि.