रायपुर- भारतीय प्रशासनिक सेवा से ओ पी चौधरी के इस्तीफे के बाद रायपुर कलेक्टर के खाली हुए पद के लिए राज्य शासन ने बसव राजू के नाम पर मुहर लगा दी है. राज्य शासन ने आदेश जारी करते हुए 2007 बैच के अधिकारी बसव राजू को रायपुर कलेक्टर की नई जिम्मेदारी सौंप दी है. बसव फिलहाल कौशल विकास के साथ-साथ उच्च शिक्षा विभाग में डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
ओम प्रकाश चौधरी के इस्तीफे के बाद राज्य शासन ने जिला पंचायत सीईओ रायपुर को अतिरिक्त प्रभार सौंपा था, लेकिन अब शासन ने बसव राजू के रूप में नियमित कलेक्टर की तैनाती का आदेश जारी किया है. हालांकि चर्चा इस बात को लेकर जमकर चल रही थी कि अंकित आनंद रायपुर के नए कलेक्टर हो सकते हैं.
बताया जा रहा है कि राज्य शासन ने चुनाव आयोग को अंकित आनंद के नाम पर मंजूरी दिए जाने के लिए पत्र भी भेज दिया था, लेकिन जनगणना निदेशक के अतिरिक्त प्रभार होने की वजह से चुनाव आयोग ने नए सिरे से नाम शासन से मांगें थे. इसके बाद ही बसव राजू के नाम पर शासन ने अपनी सहमति जताई और आयोग ने इस पर मुहर लगा दिया.
राज्य शासन ने बसव राजू की जिम्मेदारी 2007 बैच के आईएएस यशवंत कुमार को सौंपी है.