प्रयागराज. सुहेलदेव एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद मंगलवार की रात प्रयागराज जंक्शन पर अफरा तफरी मच गई. ट्रेन में सवार यात्री अपने-अपने कोच से बाहर उतर आए. ट्रेन में सफर कर रहे यात्री फोन पर अपने रिश्तेदारों, परिजनों को सलामती की जानकारी देते रहे. करीब पौने तीन घंटे तक स्टेशन पर यात्रियों को अपनी मंजिल के लिए भटकना पड़ा. डीआरएम हिमांशु बडौनी के आदेश पर इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है.

सुहेलदेव एक्सप्रेस से जौनपुर से आनंद विहार जा रहे सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वह जेनरेटर यान के बगले वाले कोच में ही थे. जब हादसा हुआ तो तेज आवाज आई. पहले तो कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन नीचे उतरकर देखा तो सारी स्थिति के बारे में जानकारी हुई.

यह भी पढ़ें: मेरठ में रोबोट ने की नाले की सफाई, लोगों की उमड़ी भीड़

इसी तरह ट्रेन में गाजीपुर से आ रहे विवेक अग्रवाल ने बताया कि जब ट्रेन पटरी से उतरी तो कुछ आवाज आई और हल्का झटका भी लगा. हम सभी लोगों पर भगवान की कृपा रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इसी तरह आनंद विहार जा रहे प्रयागराज के रमाशंकर यादव ने कहा कि भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि सिर्फ एक ही कोच पटरी से उतरा.