ग्रेटर नोएडा . सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के देवला गांव में रहने वाले एक युवक की हत्या कर दी गई. उसका शव एक सोसाइटी के समीप झाड़ियों में पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि प्रेमी के लिए करवा चौथ का व्रत रखने के लिए महिला ने पति की हत्या करवा दी. उसने प्रेमी के संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया है.
मूलरूप से हरदोई का रहने वाला आलोक सिंह देवला गांव में किराये पर कमरा लेकर परिवार के साथ रहता था. आलोक सिंह के दो बच्चे हैं. वह सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में नौकरी करता था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि आलोक सिंह सोमवार की सुबह घर से कंपनी के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद वापस घर नहीं लौटा. बुधवार की दोपहर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी कि मिग्शन सोसाइटी के समीप एक शव मिला है. परिजनों ने मौके पर आलोक सिंह के तौर पर की. परिजनों के मुताबिक, आलोक के गले और सिर पर चोट के निशान थे. आशंका है कि सिर पर वार कर और गला दबाकर उसकी हत्या की गई.
मृतक के भाई रामवीर ने भाभी पर शक जाहिर करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या की बात निकाल कर सामने आई. पुलिस के मुताबिक, पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर पति की हत्या की . पुलिस आरोपी प्रेमी की तलाश में जुटी है.
युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को कुछ अहम सबूत हाथ लगे हैं. जल्द हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा.-सुनीति, डीसीपी सेंट्रल नोएडा