Syrma SGS कंपनी के शेयर आज करीब 9 प्रतिशत तक गिरे. इसके पीछे की मुख्य वजह सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजों को माना जा रहा है. Syrma SGS कंपनी ने रिपोर्ट के बाद गुरुवार (2 नवंबर) को बीएसई पर पहले कारोबारी सत्र में Syrma SGS के शेयरों में भारी गिरावट आई. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की सालाना आधार पर 10% की तुलना में दूसरी तिमाही में मार्जिन घटकर 6.86 प्रतिशत रह गया. यही कारण है कि इस कंपनी के शेयर में भारी गिरावट देखी गई.

IRFC Share Price

मार्केट की बात करें तो दोपहर 12.15 बजे के आसपास बाजार ऊपर से करीब 100 अंक तक फिसल गया है. फिर भी सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बने हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स 282.36 अंक या 0.43 फीसदी बढ़कर 63,875.76 पर और निफ्टी 90 अंक या 0.47 फीसदी बढ़कर 19,081.70 पर नजर आ रहा था.