नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से भेजे गए समन नोटिस को गैर कानूनी बताया है. केजरीवाल ने ईडी को भेजे जवाब में इसे वापस लेने की मांग करते हुए चुनाव से लेकर दिवाली तक का हवाला दिया है.

केजरीवाल ने यह भी सवाल उठाया है कि ईडी की नोटिस से पहले भाजपा नेता मनोज तिवारी को कैसे इसकी सूचना मिली. तिवारी ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान केजरीवाल पर ऐक्शन की बात कही थी.

अरविंद केजरीवाल ने समन से बचते हुए नोटिस पर कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने अपने जवाब में कहा, ‘समन में यह साफ नहीं है कि मुझे किस रूप में बुलाया गया है, गवाह के तौर पर या आरोपी के रूप में. समन की कोई वजह नहीं बताई गई है. इसमें यह भी नहीं बताया गया है कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर बुलाया गया है या दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते या आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक होने की वजह से.’

चुनाव और दिवाली का हवाला

ईडी को दो पेज के लेटर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटिस को राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने चुनाव प्रचार के कार्यक्रम का हवाला देते हुए कहा, ‘आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक और स्टार प्रचारक होने के नाते मुझे चुनाव प्रचार के लिए यात्रा करनी पड़ती है और AAP के अपने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को राजनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करना पड़ता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पास शासन और आधिकारिक प्रतिबद्धताएं हैं जिनके लिए मेरी उपस्थिति आवश्यक है, खास तौर पर नवंबर के दूसरे सप्ताह में दिवाली त्योहार को देखते हुए.’

मनोज तिवारी का भी लिया नाम

आप संयोजक ने अपने जवाब में भाजपा सांसद मनोज तिवारी के बयान का भी जिक्र किया है. उन्होंने जवाब में कहा, ‘यह समन राजनीति से प्रेरित है. 30 अक्टूबर की दोपहर से ही भाजपा नेताओं ने कहना शुरू कर दिया था कि मुझे बुलाया जाएगा और गिरफ्तार किया जाएगा. उसी दिन शाम तक मुझे समन मिल गया. इससे प्रतीत होता है कि मेरी छवि को धूमिल करने के लिए समन को बीजेपी के कुछ नेताओं को लीक कर दिया गया था.’ केजरीवाल ने मनोज तिवारी का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही कह दिया था कि दिल्ली के सीएम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मनोज तिवारी का जवाब

इस बीच भाजपा के पूर्व दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने राजघाट से केजरीवाल के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने एक टीवी चैनल को प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ’30 अक्टूबर के साथ साथ पिछले 6-8 महीने के मेरे सारे बयान देख लीजिए. मैं बार-बार कहता हूं कि लीकर कांड के मास्टरमाइंड केजरीवाल हैं और वह गिरफ्तार हो सकते हैं. मैं कहता हूं कि हो सकते हैं, उनकी मंत्री कहती है कि होंगे. राघव चड्ढा कहते हैं कि गिरफ्तार होंगे. मनोज तिवारी का नाम ले रहो आप, राघव चड्ढा से पूछो कि उनको कैसे कंफर्म है.’

दिवाली की दलील पर हैरानी: पात्रा

पात्रा ने दिवाली का हवाला देने पर केजरीवाल पर तंज कसा. उन्होंने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने जल्दी ट्रायल पूरा करने को कहा है, लेकिन क्या कारण है कि केजरीवाल सहयोग नहीं कर रहे हैं. क्या मनीष सिसोदिया बेल पर बाहर आएं, क्या सिसोदिया अंदर ही रहें, चाहते क्या हैं आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो. मुझे तो आश्चर्य है कि उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) अपनी चिट्ठी में लिखा है कि दिवाली आ रही है इसलिए मुझे छूट दी जाए. आज दिवाली है तो पूछताछ ना करें, उसके बाद क्रिसमस होगा फिर न्यूईयर, फिर संक्राति आएगी तो ईडी आपसे पूछताछ ना करें. आपने यह भी कहा कि पांच राज्यों में चुनाव है. मतलब ED अरविंद केजरीवाल से पूछताछ ही ना करे क्योंकि कभी होली है तो कभी दीवाली है… यह केवल स्वीकार्यता है कि हमने चोरी की है….’